लखनऊ , अक्टूबर 2 -- राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात होमगार्ड जवान ने सुरक्षा चौकी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान विक्रम सिंह निवासी- करई गांव, थाना चौबिया, जनपद इटावा के रूप में हुई है। वह हवाई अड्डे पर एटीसी उपकरण सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थे। बुधवार रात करीब नौ बजे विक्रम ड्यूटी पर आए थे। गुरुवार सुबह जब साथी होमगार्ड धर्मपाल ड्यूटी पर पहुंचे तो उन्होंने चौकी का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद पाया। आवाज लगाने पर कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने बाउंड्रीवॉल से झांक कर देखा, तो विक्रम का शव टीन शेड के पाइप से बंधी रस्सी पर लटका मिला। जानकारी मिलते ही अन्य जवानों ने अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चौकी का गेट तोड़कर शव को नीचे उतारा और आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

मृतक विक्रम सिंह अपनी पत्नी नेहा सिंह के साथ लखनऊ के सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरी इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे। होमगार्ड कमाण्डेन्ट अमरेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। मृतक के परिवार को आश्रित नियमावली के तहत नौकरी और पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित