हरिद्वार , दिसंबर 08 -- उत्तराखंड में हरिद्वार के लक्सर कोतवाली पुलिस ने सोमवार जांच के दौरान एक छोटे हाथी वाहन में दो गायों को रस्सियों से बांधकर अमानवीय तरीके से ले जा रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने का प्रयास करने लगे लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को मौके पर ही दबोच लिया।

पुलिस ने वाहन से बरामद दो गायों को तुरंत मुक्त कर सुरक्षित रूप से गौशाला भिजवाया गया। पुलिस के अनुसार मामले में कोतवाली लक्सर में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश किया जा रहा है।

आरोपियों की पहचान सुनील (38) पुत्र रामनाथ और नाथीराम (59) पुत्र रतिराम के रूप में हुयी है दोनों उत्तर प्रदेश सहारनपुर जिले के खेड़ा मुगलके रहने वाले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित