हरिद्वार, दिसंबर 07 -- उत्तराखंड में हरिद्वार जनपद को नशामुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने रविवार को एक और सफलता हासिल की है। कोतवाली लक्सर पुलिस ने 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध बिक्री पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में थाना स्तर पर विशेष पुलिस टीमों को सक्रिय किया गया। इन टीमों ने क्षेत्र में लगातार गश्त कर अवैध गतिविधियों पर नजर बनाए रखी।

इसी कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने लक्सर क्षेत्र में दबिश देकर पीतपुर निवासी सुरेन्द्र को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित