लक्सर , नवंबर 05 -- उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर में पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए बुधवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

लक्सर पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटा हुआ सामान बरामद किया जिसमें मोबाइल फोन, नकदी और एक चाकू शामिल है।

तीन नवंबर को उदित सैनी निवासी खंडजा कुतुबपुर ने पुलिस को तहरीर दी थी कि अकोढा कला मार्ग पर दो अज्ञात युवकों ने मारपीट कर उसका मोबाइल फोन और 1,000 रूपये लूट लिए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर कोतवाली लक्सर पुलिस ने मैनुअल पुलिसिंग और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की। पुलिस ने सघन जांच-पड़ताल करते हुए आज दीपक, पुत्र रामकुमार, ग्राम अकोढा कला को गिरफ्तार किया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने साथी अमन उर्फ काका के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। अमन की तलाश जारी है। पूछताछ में दीपक ने बताया कि वह लोगों को डराने के लिए अपने साथ चाकू रखता था। आरोपी के पास से ओपो कंपनी का मोबाइल फोन, 500 रुपये नकद और एक चाकू बरामद किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित