हरिद्वार, नवंबर 06 -- उत्तराखंड के हरिद्वार में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ गुरुवार को भी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में कोतवाली लक्सर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर नशीले पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली लक्सर पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया।

पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों - शिवम पुत्र रविन्द्र सैनी निवासी भोगपुर तथा कुलदीप पुत्र लखबिन्द्र निवासी डेरा कलाल, दोनों थाना कोतवाली लक्सर, जनपद हरिद्वार - को अवैध कच्ची शराब के साथ धर दबोचा।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित