हरिद्वार, दिसंबर 07 -- त्तराखंड में हरिद्वार पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत कोतवाली लक्सर पुलिस ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने जांच के दौरान दो आरोपियों को कुल 162 अवैध नशीले कैप्सूलों के साथ गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार के निर्देश पर मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि के तहत जनपद में नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार चैकिंग व सुरागरसी की जा रही है। इसी के तहत लक्सर पुलिस की अलग-अलग टीमों ने दो स्थानों से मानिश और साजिद नामक व्यक्तियों को दबोचा।

पूछताछ में दोनों ने नशे के सेवन की आदत बताते हुए बताया कि वह कैप्सूल अपने उपयोग और कुछ बेचने के उद्देश्य से रखते थे। पुलिस अब अवैध कैप्सूलों के स्रोत की जांच कर रही है।

दोनों गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कोतवाली लक्सर में मुकदमे दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित