हरिद्वार , अक्टूबर 16 -- उत्तराखंड में हरिद्वार के लक्सर कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गश्त और जांच के दौरान एक युवक को 12 बोर के दो कारतूसों के साथ दबोच लिया।
पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान दिलशाद उर्फ गुड्डू पुत्र मन्नवर के रूप में की है। वह लक्सर में सुल्तानपुर के मोहल्ला ढाब को रहने वाला है। आरोपी बिना किसी वैध लाइसेंस के अवैध रूप से कारतूस लेकर घूम रहा था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर उसे गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस ने बरामद कारतूसों को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध असलहों और कारतूसों की खरीद-फरोख्त और कब्जे पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अरविन्द चौहान और कांस्टेबल गंगा सिंह शामिल रहे, जिन्होंने सतर्कता और मुस्तैदी से आरोपी को पकड़ा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित