ओडेंसे , अक्टूबर 18 -- भारत के लक्ष्य सेन ओडेंसे के जिस्के बैंक एरिना में पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल मैच हारने के बाद डेनमार्क ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

ओलंपिक्सडॉटकॉम के अनुसार, लक्ष्य के साथी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी डेनमार्क में पुरुष युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गए।

विश्व रैंकिंग में वर्तमान में 21वें स्थान पर काबिज लक्ष्य सेन को कल विश्व के सातवें नंबर के खिलाड़ी फ्रांस के एलेक्स लेनियर ने 44 मिनट में 21-9, 21-14 से हरा दिया।

पिछले दौर में विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी एंडर्स एंटनसन को हराने वाले 23 वर्षीय लक्ष्य को शुरुआत में पिछड़ने के बाद दोनों गेमों में वापसी करने में मुश्किल हुई। वह मैच के बीच के दो अंतरालों पर 11-5 और 11-4 से पीछे थे।

इसके विपरीत, बीडब्ल्यूएफ सुपर 750 टूर्नामेंट में छठी वरीयता प्राप्त सात्विक और चिराग ने इंडोनेशिया की गैर-वरीय जोड़ी मुहम्मद रियान अर्दियांतो-रहमत हिदायत को 65 मिनट में 21-15, 18-21, 21-16 से हराकर वर्ष के अपने आठवें सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

भारतीय जोड़ी ने 17-16 से आगे निकलने के बाद लगातार चार अंक बनाकर पहला गेम अपने नाम किया।

हालांकि भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने 10-4 से पिछड़ने के बाद दूसरे गेम में जोरदार वापसी करते हुए 17-17 की बराबरी कर ली, लेकिन इंडोनेशियाई खिलाड़ियों ने मजबूती से खेलते हुए निर्णायक गेम को मजबूर कर दिया।

तीसरे गेम में, सात्विक और चिराग ने बराबरी की शुरुआत के बाद जल्दी ही नियंत्रण हासिल कर लिया और जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए लय बनाए रखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित