ओडेंस (डेनमार्क) , अक्टूबर 16 -- भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज कर डेनमार्क ओपन 2025 के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली हैं।
जेस्के बैंक एरिना में बुधवार को एक घंटा 21 मिनट तक चले मुकाबले में पुरुष एकल बैडमिंटन रैंकिंग में 21वें स्थान पर काबिज लक्ष्य ने आयरलैंड के नहत गुयेन पर 10-21, 21-8, 21-18 से जीत दर्ज की और राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई। आयरलैंड के खिलाड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए 5-2 की बढ़त बनाई, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी को मैच में अंक अर्जित करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। नहत गुयेन ने पहला गेम 21-10 से लिया।
दूसरे गेम में पेरिस 2024 के सेमीफाइनलिस्ट ने लक्ष्य सेन ने शानदार वापसी की और 13-5 की बढ़त बना ली। इसके बाद नहत को बढ़त बनाने का मौका नहीं मिला और लक्ष्य ने इस गेम को 21-8 से अपने नाम किया।
निर्णायक गेम की शुरुआत में भारतीय खिलाड़ी ने अपनी लय को बरकरार रखा और 7-4 से बढ़त बनाई। नहत गुयेन ने भी इस गेम में मैच जीतने का पूरा प्रयास किया। लेकिन लक्ष्य ने अपनी बढ़त को बनाए रखा और जीत के साथ दूसरे राउंड में जगह बनाई। यह लक्ष्य सेन की नहत गुयेन के खिलाफ चार मैचों में तीसरी जीत थी।
वहीं पुरुष युगल में, छठी वरीयता प्राप्त सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने दुनिया के 41वें नंबर के स्कॉटलैंड के क्रिस्टोफर ग्रिमली और मैथ्यू ग्रिमली को एक घंटे चार मिनट तक चले मुकाबले में 17-21, 21-11, 21-17 से हराया।
सात्विक-चिराग ने शानदार शुरुआत की और 11-9 की बढ़त बनाई। लेकिन स्कॉटिश जोड़ी ने गेम में वापसी की और भारतीय जोड़ी को हराकर पहला गेम जीत लिया।
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने दूसरे गेम में दबदबा कायम किया और 11-7 की बढ़त बना ली। इसके साथ ही भारतीय जोड़ी ने अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए मैच को निर्णायक गेम तक पहुंचा दिया। निर्णायक गेम में मुकाबला बराबरी का रहा और स्कॉटिश जोड़ी 11-10 से आगे थी। इसके बाद सात्विक-चिराग ने मैच का रुख बदला और अगले 17 में से 11 अंक जीतकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
मिश्रित युगल मुकाबले के पहले राउंड में मोहित जागलान-लक्षिता जागलान की जोड़ी को अदनान मौलाना-इंदाह कहाय सारी जमील से 14-21, 11-21 से हार मिली।
मिश्रित युगल मैच में रोहन कपूर और रुथविका गड्डे की जोड़ी भी चीन के गुओ शिनवा और चेन फांगहुई की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से 19-21,15-21 से हार गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित