अलवर , जनवरी 08 -- राजस्थान में अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे में गुरुवार को नगर पालिका ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जालूकी रोड पर सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरान एक साथ पांच जेसीबी मशीन चलाकर अवैध कब्जे हटाए गए। कुछ स्थानों पर दुकानदारों की ओर से हल्का विरोध भी देखने को मिला लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की गई। मौका मजिस्ट्रेट तहसीलदार हरदयाल सिंह की उपस्थिति और नगरपालिका के अधिकारी जगदीश खींचड़ के निर्देशन में अभियान शुरू हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित