नयी दिल्ली , जनवरी 10 -- भारतीय नौसेना आगामी सोमवार से केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में तीनों सेनाओं के एक बहु-विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन कर रही है। नौसेना के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि 16 जनवरी तक चलने वाला यह शिविर स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, सामुदायिक कल्याण और सतत नागरिक-सैन्य सहयोग के प्रति नौसेना की प्रतिबद्धता को दोहराता है। पांच दिन के स्वास्थ्य शिविर का औपचारिक उद्घाटन नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी द्वारा किया जाएगा। शिविर का उद्देश्य विशेषज्ञ परामर्श, उपचार सेवाओं और मोतियाबिंद सर्जरी सहित चुनिंदा शल्य प्रक्रियाओं के माध्यम से लक्षद्वीप के निवासियों को व्यापक चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है।
यह पहल नौसेना दिवस के तहत नियमित रूप से आयोजित किए जाने वाले आउटरीच कार्यक्रमों के माध्यम से द्वीप क्षेत्र की मौजूदा स्वास्थ्य सेवाओं को सहयोग और सुदृढ़ करने के भारतीय नौसेना के निरंतर प्रयासों का हिस्सा है। इससे पहले भी चिकित्सा शिविरों के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की विभिन्न विशेषताएं और दंत शल्य चिकित्सा को लक्षद्वीप के अधिकांश द्वीपों में उपलब्ध कराया गया। स्वास्थ्य सेवाओं में प्रगति, लक्षद्वीप प्रशासन के निरंतर सहयोग और स्थानीय जनता की उत्साहजनक भागीदारी को देखते हुए इस स्वास्थ्य शिविर को अब बहु-विशेषज्ञ शिविर के रूप में उन्नत किया गया है।
लक्षद्वीप में जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं सहित एक सुदृढ़ सरकारी स्वास्थ्य प्रणाली पहले से है। बहु-विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर को इन सेवाओं का पूरक बनाते हुए समन्वित और रोगी-केंद्रित तरीके से विशेषज्ञ और सुपर-विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए डिजाइन किया गया है। शिविर में प्रारंभिक निदान, समय पर हस्तक्षेप और सामान्य व दीर्घकालिक रोगों के उचित चिकित्सीय प्रबंधन पर विशेष जोर दिया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित