नयी दिल्ली , जनवरी 06 -- लक्जमबर्ग की यात्रा पर गये विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर ने मंगलवार को प्रधानमंत्री ल्यूक फ़्रीडन से मुलाकात की और निवेश , प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग पर बातचीत की।

मुलाकात के बाद डा. जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा ," आज सुबह लक्ज़मबर्ग के प्रधानमंत्री ल्यूक फ़्रीडन से मिलकर प्रसन्नता हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। वित्तीय सेवाओं, निवेश, प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्रों में बढ़ते सहयोग पर चर्चा हुई। भारत-यूरोपीय संघ संबंधों को और सशक्त बनाने के लिए उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।"उल्लेखनीय है कि डा. जयशंकर रविवार को फ्रांस और लक्ज़मबर्ग की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित