बैतूल , अक्टूबर 30 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के पुनर्वास कैंप चोपना स्थित शक्तिगढ़ हाईस्कूल में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। कक्षा 9वीं के छात्र आदित्य (15) का शव स्कूल के पीछे एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। यह घटना दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, दोपहर में स्कूल के पास स्थित मंदिर में भंडारा चल रहा था, जहां सभी छात्र प्रसाद लेने गए थे, लेकिन आदित्य वहां नहीं पहुंचा। जब कुछ छात्रों ने उसकी तलाश की, तो स्कूल के पीछे नदी किनारे अर्जुन के पेड़ पर उसका शव लटका हुआ मिला। यह दृश्य देखकर साथी छात्र और शिक्षक सन्न रह गए।
सूचना मिलते ही चोपना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी रवि शाक्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, हालांकि कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
प्राचार्य प्रेम राकसे ने बताया कि लंच से पहले तक आदित्य कक्षा में मौजूद था। लंच के बाद जब पढ़ाई शुरू हुई, तो उसका बैग कक्षा में पाया गया, लेकिन वह खुद नहीं लौटा। तीन छात्रों ने उसकी तलाश की और स्कूल के पीछे पेड़ पर शव देखकर तत्काल सूचना दी। घटना से पूरे स्कूल और गांव में शोक की लहर है। छात्र और शिक्षक दोनों ही गहरे सदमे में हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित