सोनीपत , दिसंबर 01 -- हरियाणा में सोनीपत एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात रोहित गोदारा गैंग के सात शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ हरियाणा के एसपी वसीम अकरम ने बताया कि आरोपियों से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किये गये हैं। ये आरोपी पंजाब, दिल्ली और एनसीआर में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
हरियाणा पुलिस अपराधियों और गैंगस्टरों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में सोनीपत एसटीएफ ने यह महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने बताया कि सोनीपत यूनिट ने गैंगस्टर रोहित गोदारा और नवीन बॉक्सर गैंग से जुड़े प्रमुख सदस्य रोहित, मोहम्मद साजिद, मानव कुमार, विकास पाल, हैप्पी सिंह, जबरजंग सिंह और विजय कुमार को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि गैंगस्टर रोहित गोदारा मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है और विदेश में बैठकर पूरे गिरोह को संचालित करता है। वह युवाओं को पैसों का लालच देकर अपने गिरोह में शामिल करता है और उन्हें अपराध के लिए उकसाता है। यह गैंग पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है।
गिरफ्तार सभी आरोपी सोनीपत, उत्तर प्रदेश और पंजाब के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किये गये हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए सोनीपत में सक्रिय थे।
फिलहाल सोनीपत एसटीएफ ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई तेज कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित