श्रीगंगानगर , जनवरी 06 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में कुख्यात बदमाश सरगना रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण के गिरोहों को अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी अजय पहलवान उर्फ भोला निवासी डाडमा और विकास उर्फ गोलू उर्फ बग्गा निवासी काकडोली हुकमी, थाना भादडा, जिला चरखी दादरी, हरियाणा हैं। ये दोनों युवक रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण के गिरोह से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं और उनके लिए आधुनिक हथियारों की आपूर्ति का काम करते थे।
उन्होंने बताया कि इनका नेटवर्क राजस्थान और हरियाणा के सीमावर्ती इलाकों में फैला हुआ है, जहां से हथियारों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाया जाता था। फिलहाल पुलिस इनके पिछले आपराधिक रिकॉर्ड की गहन जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित