चुरु , दिसम्बर 07 -- राजस्थान में चुरु जिले में पुलिस ने अवैध आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण गिरोह के दो सक्रिय गुर्गों को गिरफ्तार किया है।

चुरू जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने रविवार बताया कि रतनगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सर्राफा व्यापारी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले का पर्दाफाश किया है। चार सितंबर को व्यापारी हरीराम प्रजापत को एक विदेशी नंबर से कॉल आया था, जिसमें कॉलर ने खुद को रोहित गोदारा ग्रुप का वीरेंद्र चारण बताते हुए 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी और न देने पर जान माल के नुकसान की धमकी दी थी।

इस पर थानाधिकारी गौरव खिड़िया के नेतृत्व में पुलिस दल ने तकनीकी और मुखबिर की सूचना पर गिरोह के सक्रिय सदस्य उमर फारूख खान को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद जांच के द इस मामले में वांछित और गिरोह के शीर्ष-10 अपराधियों में शामिल गिरधारी लाल उर्फ विकास कुमार (20) शनिवार को गिरफ्तार कर बालिया गया।

गिरफ्तारी के बाद हुए खुलासे में पता चला कि गिरधारी लाल जैसे स्थानीय गुर्गे चंद प्रलोभन में धनाढ्य लोगों, व्यापारियों और ज्वैलर्स के नाम, पते और मोबाइल नंबर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से विदेशों में छिपे गिरोह के मुख्य सरगनाओं तक पहुंचाते हैं। सरगना फिर इन नागरिकों को कॉल करके जान-माल के नुकसान की धमकी देकर रंगदारी मांगते हैं, जबकि स्थानीय गुर्गे रंगदारी की राशि और अवैध हथियारों के परिवहन करने का काम करते हैं।

दूसरी बड़ी सफलता चूरू की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) को मिली। दल ने रोहित गोदारा गिरोह के सदस्य नवीन बॉक्सर के बचपन के साथी अमित उर्फ गोलू उर्फ बॉक्सर को दिल्ली से गिरफ्तार किया। अमित पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह पिछले आठ वर्ष से फरार था। वह डंकी रूट से विदेश भागने की फिराक में था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित