विशाखापत्तनम , दिसंबर 06 -- भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मुझे लय तय करने में मदद की।
दक्षिण अफ्रीका पर नौ विकेट से मिली जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच यशस्वी जायसवाल ने कहा कि मैं वास्तव में बहुत खुश और धन्य महसूस कर रहा हूं। रोहित और मैंने इस बारे में बहुत बात की है कि हमें कैसे खेलना है और किस तेज़ी से आगे बढ़ना है। मैं शुरुआत को बड़े स्कोर में बदल नहीं पा रहा था। मैं बस यही सोच रहा था कि पारी को कैसे संतुलित रखना है। कभी-कभी मुझे ज्यादा आक्रामक होना पड़ता है और कभी सिंगल लेकर पारी को संभालना होता है। मुझे अपने विचारों पर नियंत्रण रखना होता है। कहां और कौन-से शॉट खेल सकता हूं। मुझे गेंदबाज़ों पर हमला करना होता है, और यह जानना कि कब ऐसा करना है, मदद करता है। जब विराट पाजी आए, तो उन्होंने कई शॉट खेले। उन्होंने मुझे लक्ष्य तय करने में भी मदद की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित