झुंझुनू , नवम्बर 26 -- राजस्थान में झुंझुनू जिले की चिड़ावा पंचायत समिति में रोहिताश धांगड़ को एक बार फिर प्रधान का कार्यभार सौंपा गया है।आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि निवर्तमान प्रधान इंद्रा डूडी के त्यागपत्र को स्वीकार किये जाने के चार दिन बाद राज्य सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने यह आदेश जारी किया है। इस संबंध में विभाग के उपयुक्त एवं उप शासन सचिव (प्रथम) भारत भूषण गोयल ने राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 25 (1) के तहत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह आदेश जारी किए। इन आदेशों के अनुसार रोहिताश धांगड़ अग्रिम आदेशों तक चिड़ावा पंचायत समिति के प्रधान का दायित्व संभालेंगे।

निवर्तमान प्रधान इंद्रा डूडी को भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग के आरोपों के कारण प्रधान पद से हटा दिया गया था। बाद में राज्यस्तरीय जांच में दोषमुक्त होने के बाद इंद्रा डूडी को दोबारा प्रधान बनाया गया था। दोबारा प्रधान बनने के महज चार दिन बाद इंद्रा डूडी ने जिला प्रमुख को अपना त्यागपत्र भेज दिया था।

सूत्रों ने बताया कि करीब डेढ़ महीने बाद 21 नवम्बर 2025 को जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया था। डूडी ने प्रधान का पद छोड़ने का कारण अपनी अस्वस्थता बताया था, लेकिन जिस दिन त्यागपत्र मंजूर हुआ, उस समय वह जिला परिषद में दिशा की बैठक में शामिल हुईं। त्यागपत्र देने पर भी उनके बैठक में शामिल होने पर विवाद हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित