नयी दिल्ली , अक्टूबर 09 -- दिल्ली पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते दक्षिण रोहिणी थाना क्षेत्र में हुई हत्या के प्रयास के एक मामले का पर्दाफाश महज 12 घंटे किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो थाना दक्षिण रोहिणी का घोषित "घोषित बदमाश" है।

रोहिणी जिला के पुलिस उपायुक्त राजीव रंजन ने गुरुवार को बताया कि पांच अक्टूबर को दक्षिण रोहिणी पुलिस को बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल से सूचना मिली कि रवि (22) नामक शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस टीम तुरंत अस्पताल पहुंची और पाया कि घायल की स्थिति नाजुक थी और डॉक्टरों के अनुसार वह बयान देने योग्य नहीं था। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना दक्षिण रोहिणी में प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

जांच टीम ने अपराध स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, स्थानीय मुखबिरों को सक्रिय किया गया तथा मोबाइल क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम की सहायता ली गयी। तकनीकी विश्लेषण और मानवीय खुफिया सूचना के आधार पर आरोपी की पहचान सावन के रूप में हुई, जो थाना दक्षिण रोहिणी का बदमाश है। तत्पश्चात स्थानीय निगरानी और छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपी ऋतिक उर्फ सावन जोगिंदर (22 ) को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है।

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि रवि ने उससे 5,000 रुपये उधार लिए थे, जो वह लौटा नहीं रहा था। इसी रंजिश में उसने उसे सबक सिखाने के इरादे से हमला किया था। आरोपी दक्षिण रोहिणी थाने का घोषित बदमाश है और इसके खिलाफ पहले से छह आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपी से अन्य आपराधिक गतिविधियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित