नयी दिल्ली , अक्टूबर 04 -- दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा (उत्तरीक्षेत्र-I) ने रोहिणी इलाके में हुई सनसनीखेज सशस्त्र डकैती का खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड समेत चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूट की रकम 6,22,000 नगद और वह बैग भी बरामद कर लिया है जिसमें नकदी रखी गई थी। साथ ही घटना में इस्तेमाल किया गया हथियार (चाकू) भी जब्त किया गया।
अपराध शाखा के उपायुक्त पंकज कुमार ने शनिवार को कहा कि गत 28 सितंबर को दोपहर लगभग 12:45 बजे शिकायतकर्ता विजय विहार, दिल्ली निवासी आदर्श श्रीवास्तव जो अपने मालिक आदिब आलम के लिए आठ लाख रुपये लेकर जा रहे थे, को जयपुर गोल्डन अस्पताल के पास चार आरोपियों ने चाकू दिखाकर लूट लिया और फरार हो गए। इस मामले में थाना साउथ रोहिणी में एफआईआर दर्ज हुई थी।
जांच टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और गुप्त सूचना के आधार पर 30 सितंबर को आरोपी भारत किराड़ और हितेश पवार को जापानी पार्क, रोहिणी के पास से गिरफ्तार किया। इसके बाद तीन अक्टूबर यानी शुक्रवार को अश्वनी उर्फ आशु और गौतम उर्फ भूरा को मुकर्बा चौक कब्रिस्तान के पास से दबोचा गया। इनसे लूट की रकम 6.22 लाख बरामद हुई।
पुलिस जांच से पता चला कि आरोपी अश्वनी उर्फ आशु ने 27 सितंबर को पूरी साजिश रची थी। उसने अपने साथियों गौतम, भारत, हितेश और शिवम को साथ मिलाकर नकदी लूटने की योजना बनाई। तय योजना के मुताबिक 28 सितंबर को कैश कलेक्शन के दौरान आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया और बाद में सभी अलग-अलग दिशाओं में भाग निकले।
उपायुक्त ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी से इस बड़े और चर्चित मामले का पर्दाफाश हो गया है तथा आगे की जांच जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित