डेहरी आन सोन , अक्टूबर 07 -- बिहार में रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत सासाराम- आरा पथ पर गंगहर टोला के समीप सोमवार देर रात को हुये सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

सभी युवक सासाराम से बिक्रमगंज लौट रहे थे। दुर्घटना की पुष्टि करते हुये नोखा थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार ने बताया कि गंगहर टोला के पास एक तेज़ रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सामने से आ रहे टेंपो को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे में टेंपो सवार आशीष केशरी (25), निवासी केशरवानी मोहल्ला, नोखा, श्रीकांत प्रसाद (45), निवासी करमैनी खुर्द, विक्रमगंज और साहिल गुप्ता, निवासी सिमरी मलियाबाग, दावथ की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, विश्वास कुमार (करमैनी खुर्द, विक्रमगंज) और बिरजू कुमार (बुढ़वल, काराकाट) गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद स्कॉर्पियो सवार चालक और अन्य लोग मौके से फरार हो गये। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित