डेहरी आन सोन , अक्टूबर 10 -- बिहार में रोहतास जिले के शिवसागर थाना के किरहिंडी गांव में शुक्रवार की सुबह पारिवारिक विवाद में चाचा ने अपनी भतीजी को गोली मार हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार, शिवानी कुमारी उर्फ गोल्डी (17) को पारिवारिक विवाद के दौरान चाचा सुधाकर सिंह ने गोली मार दी। गोली लड़की के गर्दन में लगी है, जिसे इलाज के लिये सदर अस्पताल, सासाराम के ट्रामा सेंटर में लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ग्रामीणों के अनुसार एक वर्ष पूर्व भी चाचा ने भतीजी के सिर पर लाठी से प्रहार कर घायल कर दिया था। बताया जाता है कि परिवार में पिछले दो वर्षों से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। घटना की सूचना शिवसागर थाना के पुलिस को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित