सासाराम, सितंबर 25 -- बिहार में रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र में गुरूवार को एक दारोगा की पत्नी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के करगहर थाना में तैनात दारोगा ज्ञयानदीप कुमार की पत्नी मीनू कुमारी ने थाना-परिसर स्थित अपने आवास में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है, उन्हीं की उपस्थिति में विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम घटनास्थल से साक्ष्य संकलन करेगी और मेडिकल बोर्ड गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा।मृतका के परिजनों से आवेदन प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित