डेहरी आन सोन , दिसंबर 03 -- बिहार के रोहतास जिले के कोचस नगर पंचायत के वार्ड संख्या- तीन में बुधवार को अचानक एक तेंदुआ के घुस आने से अफरा- तफरी मच गई।

तेंदुआ ने ग्रामीण इलाके में प्रवेश करते ही आधा दर्जन से अधिक लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायलों में राजा पासवान, डॉ. देवा, मनीष ओझा समेत अन्य का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ कोरिगांव की तरफ से झाड़ियों में छिपता हुआ कोचस पहुंचा और रास्ते में लोगों पर हमला करता हुआ वार्ड संख्या तीन में स्थित एक अर्ध- निर्मित मकान में घुस गया। सूचना पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित किया।

सासाराम से पहुंची वन विभाग की रेस्क्यू टीम को तेंदुआ पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अंधेरा होने और भीड़ बढ़ने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन और चुनौतीपूर्ण हो गया। इस दौरान तेंदुआ ने चार वन विभाग के कर्मियों को भी घायल कर दिया, हालांकि उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।

अंततः डीएफओ स्टेलिन फेडल कुमार के नेतृत्व में टीम ने देर शाम तेंदुआ को सफलता पूर्वक काबू में कर लिया। तेंदुए को इलाज के लिए सासाराम लाया जा रहा है। पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद उसे कैमूर के जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित