नयी दिल्ली , नवंबर 09 -- फिट इंडिया एंबेसडर और इंडिया के पुश-अप मैन रोहताश चौधरी ने आज यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पीठ पर 60 आईबी का पैक रखकर एक घंटे में 847 पुश-अप्स करके 'पीठ पर 60 आईबी पैक के साथ एक घंटे में सबसे ज्यादा पुश-अप्स' का नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

खेल मंत्रालय के फिट इंडिया अभियान के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में केन्द्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने भी हिस्सा लिया और रोहताश को उनकी असाधारण उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। इस उपलब्धि के साथ, रोहताश ने सीरिया के 820 पुश-अप्स के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। गिनीज की आधिकारिक वेरिफिकेशन टीम ने मौके पर ही रिकॉर्ड की पुष्टि की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित