रोहतक , दिसंबर 11 -- हरियाण में रोहतक के बॉडीबिल्डर रोहित धनखड़ हत्याकांड में पुलिस प्रशासन ने गुरुवार को एक अहम कदम उठाया। रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) समरदीप सिंह स्वयं रोहित के घर पहुंचे और परिवार से मुलाकात कर उन्हें जांच की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और भरोसा दिलाया कि अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित की जाएगी।
यह मुलाकात हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ. पी. सिंह के उन निर्देशों के आधार पर हुई, जो उन्होंने नौ दिसंबर को खाप प्रतिनिधियों और पीड़ित परिवार से चंडीगढ़ में हुई बैठक के दौरान दिए थे। उस बैठक में परिवार ने जांच में तेजी लाने और आरोपियों को शीघ्र पकड़ने की मांग रखी थी।
आईजी सिंह ने रोहित की मां और परिवार के सदस्यों को बताया कि पुलिस टीमें लगातार आरोपियों के नज़दीक पहुंच रही हैं और सभी संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने संकेत दिए कि गिरफ्तारी तय समय सीमा से पहले भी संभव है।
श्री सिंह ने यह भी कहा कि हरियाणा पुलिस इस मामले को पूरी गंभीरता से देख रही है और न्याय दिलाने में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
परिवार से हुई मुलाकात के बाद प्रशासन का यह संदेश स्पष्ट हुआ है कि मामले में तेज़ी से कार्रवाई जारी है और जल्द ही महत्वपूर्ण गिरफ्तारी हो सकती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित