पटना , अक्टूबर 17 -- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के तीन उम्मीदवारों ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया।
भाकपा के कार्यालय सचिव इंदु भूषण वर्मा ने आज बयान जारी कर बताया कि राजापाकड़ (सुरक्षित) से मोहित पासवान, रोसड़ा (सुरक्षित) से लक्ष्मण पासवान और बिहारशरीफ विधानसभा सीट से शिव प्रकाश यादव उर्फ सरदार ने नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि यह तीनों विधानसभा सीट पहले चरण की है।
श्री वर्मा ने बताया कि भाकपा ने पहले चरण में छह सीटों पर पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है, जिसमें तेघड़ा, बखरी, बछवाड़ा, राजापाकड़, रोसड़ा और बिहारशरीफ सीट शामिल हैं। उन्होंने बताया कि तेघड़ा से रामरतन सिंह, बछवाड़ा से अवधेश कुमार राय और बखरी से सूर्यकांत पासवान पहले ही नामांकन कर चुके हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित