रोम , नवंबर 04 -- इटली की राजधानी रोम में 'प्रसिद्ध कोलोसियम' के पास स्थित मध्यकालीन मीनार 'टोरे देई काँति' (टावर ऑफ काउंट्स) के सोमवार को आंशिक रूप से ढहने से एक कर्मचारी की मौत हो गयी और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय मीडिया के अनुसार मलबे में एक कर्मचारी फंस गया था, जिसे आपातकालीन कर्मचारी लगभग 11 घंटे की मशक्कत के निकालने में सफल रहे, लेकिन अस्पताल पहुँचने के तुरंत बाद उसकी मृत्यु हो गई।

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने एक बयान में कहा, "मैं अपनी और सरकार की ओर से, इस मीनार के ढहने से मारे गए कर्मचारी ऑक्टे स्ट्रोइसी की मृत्यु पर गहरा दुःख और संवेदना व्यक्त करती हूँ।"इटली के दमकल विभाग के प्रवक्ता लुका कैरी ने कहा कि बचाव अभियान कठिन था जिसमें लगभग 140 दमकल कर्मी लगे हुए थे।मलबे को हटाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा जिसमें अधिक समय लगा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित