बुखारेस्ट , दिसंबर 08 -- रोमानिया की नेशनल लिबरल पार्टी के सिप्रियन सिउकू ने रविवार को बुखारेस्ट के महापौर के लिए हुए चुनाव में जीत दर्ज करते हुए राजधानी का सबसे बड़ा पद हासिल कर लिया।

रोमानिया के स्थायी चुनावी प्राधिकरण के के अनुसार सभी 1,289 मतदान केंद्रों की गिनती पूरी होने के बाद श्री सिउकू को 36.16 प्रतिशत वोट मिले। बुखारेस्ट के 589,000 से ज़्यादा निवासियों ने वोट डाले, जो पंजीकृत मतदाताओं का 32.71 प्रतिशत था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित