बुखारेस्ट, सितंबर 27 -- रोमानिया के उत्तर-पूर्वी इयासी शहर में स्थित "स्फैंटा मारिया" बच्चों के अस्पताल में जीवाणु संक्रमण फैलने से छह शिशुओं की मौत हो गई और तीन अन्य संक्रमित हो गए।
देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की है कि एक वर्ष से कम उम्र के नौ मरीज़ सेराटिया मार्सेसेंस जीवाणु से संक्रमित हुए हैं हालांकि संक्रमण और मौतों के बीच कोई सीधा चिकित्सीय संबंध अभी तक स्थापित नहीं हुआ है। फोरेंसिक विशेषज्ञ यह पता लगाएंगे कि क्या जीवाणु के कारण ये मौतें हुईं।
पहला मामला 13 सितंबर को पता चला था, लेकिन इसकी सूचना छह दिन बाद जन स्वास्थ्य निदेशालय को दी गई, जब चार बच्चे पहले ही संक्रमित हो चुके थे। मंत्रालय ने कहा कि अस्पताल अपनी गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में आइसोलेशन के उपाय भी लागू करने में विफल रहा।
स्वास्थ्य मंत्री एलेक्ज़ेंड्रू रोगोबेटे ने तत्काल जांच की घोषणा की और धमकी दी कि अगर मामले को छुपाने या चिकित्सा प्रोटोकॉल के उल्लंघन की पुष्टि होती है तो कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया जाएगा।
जिन आईसीयू क्षेत्रों में संक्रमण हुआ था, वहाँ प्रवेश रोक दिया गया है और सख्त स्वच्छता एवं निगरानी उपाय लागू किए गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित