रावलपिंडी , नवंबर 12 -- आगा सलमान (नाबाद 105), हुसैन तलत (62) के बाद हारिस रउफ (चार विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने पहले एकदिवसीय मुकाबले में श्रीलंका को छह रन से हराया। इसी के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
श्रीलंका ने मंगलवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट पर 299 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पांचवें ओवर में सैम आयुब (छह) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद बाबर आजम फखर जमान के साथ दूसरे विकेट के लिय 54 रन जोड़े। 18वें ओवर में वानिंदु हसरंगा ने फखर जमान (32) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। मोहम्मद रिजवान (पांच) और बाबर आजम (29) का भी वानिंदु हसरंगा ने शिकार किया। एक समय पाकिस्तान ने 95 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिये थे। ऐसे संकट के समय आगा सलमान और हुसैन तलत की जोड़ी ने छठे विकेट के लिए 138 रन जोड़ कर पाकिस्तान की पारी को संभाला। 44वें ओवर में महीश तीक्षणा ने हुसैन तलत (62) को आउट कर श्रीलंका को पांचवी सफलता दिलाई। आगा सलमान ने 87 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 105 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्हें'प्लेयर ऑफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजा गया।
श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने तीन विकेट लिये। असिता फर्नांडो और महीश तीक्षणा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
300 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के लिए पुथम निसंका और कामिल मिशारा की सलामी जोड़ी ने 85 रन जोड़ कर अच्छी शुरुआत की। 12वें ओवर में हारिस रउफ ने पहले कामिल मिशारा (38) और फिर कुसल मेंडिस (शून्य) को आउट कर श्रीलंका को दोहरा झटका दिया। रउफ का अगला शिकार पुथम निसंका (29) बने। इसके बाद सदीरा समराविक्रमा और कप्तान चरित असलंका ने पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। पाकिस्तान गेंदबाजी आक्रमण के आगे श्रीलंका के बल्लेबाज अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। सदीरा समराविक्रमा (39), चरित असलंका (32), जनित लियानगे (28), कामिंडु मेंडिस (नौ) और दुश्मांता चमीरा (सात) रन बनाकर आउट हुये। श्रीलंका का नौवां विकेट 49वें ओवर में वानिंदु हसरंगा 52 गेंदों में (59) रन के रूप में गिरा। श्रीलंका टीम निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 293 रन ही बना सकी और छह रनों से मुकाबला हार गई। महीश तीक्षणा 18 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित