जयपुर , जनवरी 08 -- गुरनूर बरार और मयंक मार्कंडेय (चार-चार) विकेट की घातक गेंदबाजी की बदौलत पंजाब ने गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मुकाबले में मुम्बई पर एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की।

आज यहां मुम्बई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की पूरी टीम मुम्बई के गेंदबाजी आक्रमण के आगे 45.1 ओवर में 216 के स्कोर पर सिमट गई। पंजाब के लिए रमनदीप सिंह ने सर्वाधिक 72 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाये। अनमोलप्रीत सिंह ने छह चौके और एक छक्का उड़ाते हुए 57 रन बनाये।

नमन धीर (22), सुखदीप सिंह बाजवा (17), हरप्रीत बराड़ (15) और प्रभसिमरन सिंह (11) रन बनाकर आउट हुये। कप्तान अभिषेक शर्मा (आठ) सहित पांच बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंचे सके। मुम्बई के लिए मुशीर खान ने तीन विकेट लिये। ओंकार तरमाले, शशांक अतारडे और शिवम दुबे को दो-दो विकेट मिले। साईराज पाटिल ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई के लिए अंगकृष रघुवंशी और मुशीर खान की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। इन दोनों बल्लेबाजों को गुरनूर बरार ने आउट किया। अंगकृष रघुवंशी ने (23) और मुशीर खान ने 21 रन बनाये। सरफराज खान एक बार फिर आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए महज 20 गेंदों में पांच छक्के और सात चौके लगाते हुए 62 रन ठोक डाले। 15वें ओवर में उन्हें मयंक मार्कंडेय ने पगबाधा आउट किया। सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे का बल्ला भी नहीं चला। सूर्यकुमार यादव (15) और शिवम दुबे 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित