नेल्सन , नवंबर 09 -- डेवोन कॉन्वे (56) और डैरिल मिचेल (41) की शानदार बल्लेबाजी के बाद जेकब डफी और ईश सोढ़ी (तीन-तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन के दम न्यूजीलैंड ने तीसरे टी-20 के रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज पर नौ रनों से जीत दर्ज की। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली हैं। ईश सोढ़ी को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला।

वेस्टइंडीज 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय 12.3 ओवर में 88 रन पर आठ विकेट खो गंवा चुकी थी और उसकी हार निश्चित नजर आ रही थी। ऐसे संकट के समय शमर स्प्रिंगर और रोमारियो शेफर्ड की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इस जोड़ी ने नौवें विकेट के लिए सिर्फ 39 गेंदों में 78 रन जोड़कर वेस्टइंडीज की जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा। एक समय जहां 45 गेंदों में 90 रन चाहिए थे। इन दोनों ने इसे सात गेंदों में 13 रन तक ला दिया।

इसी दौरान जैकब डफी ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक शानदार रिटर्न कैच लेकर स्प्रिंगर को आउट कर दिया। स्प्रिंगर ने 20 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगाते हुए 39 रन बनाये। आखिरी ओवर में 12 रन चाहिए थे, तब काइल जैमीसन ने लगातार दूसरे मैच में रोमारियो शेफर्ड को आउट कर दिया। न्यूजीलैंड को नौ रनों से जीत दिला दी। शेफर्ड ने 34 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाते हुए 49 रन बनाये। जेकब डफी और ईश सोढ़ी ने तीन-तीन विकेट लिये।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवोन कॉनवे के 34 गेंदों में 56 रन और डेरिल मिशेल के 24 गेंदों में 41 रन की मदद से अपने 20 ओवरों में 177 रन बनाए। कॉन्वे और टिम रॉबिंसन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। टीम रॉबिंसन ने 21 गेंदों में 23 रन बनाये। रचिन रविंद्र 15 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुये। फाइनल स्कोर और भी बड़ा हो सकता था, लेकिन तीन रन-आउट और मैथ्यू फोर्ड और जेसन होल्डर के दो-दो विकेट ने न्यूजीलैंड को आखिर में तेजी से रन बनाने से रोक दिया। वेस्टइंडीज की ओर से मैथ्यू शार्ट और जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट लिये। रोमारियो शेफर्ड और शमार स्प्रिंगर ने एक-एक बल्लेबाजों को आउट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित