धमतरी , अक्टूबर 06 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी में गत रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे के बाद अब धमतरी-गंगरेल मार्ग की मरम्मत और चौड़ीकरण की मांग तेज हो गई है।
स्थानीय नागरिकों ने इस मार्ग पर स्थित शराब दुकानों को भी हटाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि इस सड़क पर बढ़ते हादसों का एक प्रमुख कारण सड़क की जर्जर हालत और रास्ते में पड़ने वाली शराब दुकानें हैं।
इस संबंध में नागरिकों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। वहीं, प्रशासन ने जल्द ही सड़क मरम्मत कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित