लापाज , अक्टूबर 20 -- बोलिविया में चल रहे राष्ट्रपति चुनाव की 'प्राथमिक गणना' के अनुसार मध्य-दक्षिणपंथी क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीसी) के नेता रोड्रिगो पाज़ का नये राष्ट्रपति के रूप में चुना जाना तय हो गया है।

देश के सुप्रीम इलेक्टोरल ट्रिब्यूनल (टीएसई) के अनुसार, 97 प्रतिशत मतों की गिनती के साथ श्री पाज़ ने रविवार को हुए दूसरे दौर के चुनाव में 54.5 प्रतिशत वोट हासिल किए। उनके प्रतिद्वंदी और दक्षिणपंथी पूर्व अंतरिम राष्ट्रपति जॉर्ज "टूटो" क्विरोगा को केवल 45.4 प्रतिशत वोट मिले।

उल्लेखनीय है कि 20 सालों से शासन कर रही समाजवादी पार्टी 'मूवमेंट फॉर सोशलिज्म' (एमएएस) का कोई भी उम्मीदवार, 20 सालों में पहली बार, दूसरे दौर के चुनाव में भाग नहीं ले रहा था। अगस्त में पहले दौर के चुनाव में एमएएस को करारी हार का सामना करना पड़ा था। पहले दौर के चुनाव से पहले भी एमएएस के नेता और पूर्व वामपंथी राष्ट्रपति इवो मोरालेस को सर्वोच्च अदालत ने कार्यकाल सीमा का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से रोक दिया था। बोलीविया का संविधान केवल दो कार्यकाल की अनुमति देता है। एमएएस को दूसरा झटका तब लगा जब निवर्तमान राष्ट्रपति लुइस आर्से ने भी चुनाव में भाग लेने से इनकार कर दिया।

श्री पाज के पिता जैमे ज़मोरा भी देश के राष्ट्रपति रह चुके हैं। उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए श्री पाज़ ने अमेरिका से अर्थशास्त्र की पढ़ाई करने के बाद राजनीति में आने का फैसला किया। वह पहले दक्षिणी शहर तारिजा के नगर पार्षद और महापौर बने और फिर 2020 में इस क्षेत्र से सीनेटर बने।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित