फिरोजाबाद, नवंबर 28 -- त्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में थाना जसराना क्षेत्र के तहत एटा मार्ग पर शुक्रवार को रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है । पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया।

थाना जसराना क्षेत्र के तहत एटा मार्ग पर शुक्रवार को शिकोहाबाद डिपो की तेज गति से आ रही रोडवेज बस की चपेट में आ जाने से दो बाइक सवार युवक कुचल गए और जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक बस के नीचे फंस गई चालक जिसे दो किलोमीटर तक घसीटा हुआ ले गया क्षेत्र के लोगों के शोर मचाने के बाद चालक ने बस को रोका हादसे की जानकारी पर पहुंची थाना पुलिस ने पीछा कर बस और चालक को हिरासत में ले लिया।

मृतक बाइक सवार युवको की पहचान घाघउ नगला पांडे निवासी इरशाद (20) और हाशिम (22) की गई । दोनों युवक कचहरी किसी तारीख मे जा रहे थे। तभी यह दुखद हादसा हो गया। हादसे की सूचना पर परिजन भी पहुंच गए। पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया ।

चालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है इन लोगों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सोपा गया युवकों की दर्दनाक मौत पर परिवार में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित