उत्तरकाशी/देहरादून , अक्टूबर 15 -- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बुधवार सुबह उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम (रोडवेज) की बस और एक निजी स्कूल बस में भिड़ंत होने से चार बच्चों सहित छह लोग घायल हो गए।

जिला आपदा परिचालन केंद्र प्रभारी शार्दूल गुसाई ने बताया कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोबाटा के पास सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर एक रोडवेज बस तथा स्कूल बस संख्या की भिड़ंत हो गई। स्कूल बस में सवार चार बच्चों एवं बस परिचालक घायल हो गए। जबकि रोडवेज बस में सवार एक महिला भी घायल हुयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित