उदयपुर , नवम्बर 25 -- राजस्थान में सलूम्बर जिले के जावरमाइन्स थाना क्षेत्र में पुलिस ने राजस्थान पथ परिवहन निगम की बस में दाे युवकों से 46 लाख रुपये बरामद किये हैं।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की रात में उदयपुर- बांसवाडा सड़क मार्ग पर केवडा की नाल पुलिस चौकी के सामने पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान उदयपुर की तरफ से आई रोडवेज की बस को रुकवाकर यात्रियों के सामान की जांच की तो बांसवाड़ा निवासी अनिल पटेल और नरेश पटेल से एक थैले में भरीं 500-500 रुपये की 92 गड्डियां मिलीं।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में दोनों से पू्छताछ की गयी, तो वे संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाये। इस पर पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित