अलवर , दिसम्बर 01 -- राजस्थान में अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने राजस्थान रोडवेज के चालक से मारपीट और बस के शीशे तोड़ने के मामले में तीन आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच के बाद साजन, कृष्ण और राहुल को गिरफ्तार किया गया है, जबकि इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

रोडवेज बस चालक ने शिकायत की थी कि दिल्ली से अलवर आते समय बिजली घर सर्किल पर बस के आगे एक युवक मोटर साइकल से स्टंट कर रहा था। इस पर उस युवक को रोककर समझाने का प्रयास किया तो युवक ने अपने अन्य साथियों को अट्ठा मंदिर के समीप बुला लिया और चालक प्रीतम सिंह के साथ बीच सड़क पर जमकर मारपीट करते हुए राजस्थान रोडवेज बस के आगे पीछे के शीशे तोड़ दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित