अमरोहा , जनवरी 02 -- उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) के बस चालक ने नोटों से भरे बस में छूटे बैग को यात्री को सुरक्षित सौंप कर ईमानदारी की मिसाल पेश की है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि अमरोहा जिले के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के चुचैला कस्बा निवासी तस्लीम चांदपुर (बिजनौर) डिपो में बस चालक के पद पर कार्यरत है। गुरुवार देर शाम दिल्ली से सवारियों को लेकर नूरपुर (बिजनौर) जा रहे थे। गजरौला से चांदपुर के बीच रास्ते में रोड़वेज बस चुचैला कलां पहुंची तो यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से यात्रियों को निगम की दूसरी बस में स्थानांतरित कर दिया। इस दौरान दिल्ली से सवार अमरोहा जिले के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव जमना खास निवासी यात्री अनमोल त्यागी हड़बड़ी में अपना बैग बस की सीट पर रखा भूल गए थे।
यात्रियों के बस से उतरने के बाद रोड़वेज कर्मी तस्लीम अहमद की अचानक नजर सीट पर पड़े बैग पर पड़ी तो उन्होंने बगैर समय गवांए चुचैला कस्बा निवासी ग्रामीणों की उपस्थिति में बैग की जांच की तो बैग खोलने पर उसमें 40 हज़ार रुपये नगद, एक सोने की चेन, एक मोबाइल फोन, आवश्यक दस्तावेजों समेत कुछ कपड़े व बिस्कुट आदि खाने का सामान मिला। बैग में मिले दस्तावेजों से मिले फोन नंबर के आधार पर यात्री से संपर्क किया तब जाकर यात्री को राहत मिली।
रोडवेज कर्मी तस्लीम अहमद ने यात्री अनमोल त्यागी निवासी जमना खास को कुछ ही समय बाद पूरा बैग सुरक्षित ज्यों का त्यों सौंप दिया। खोया बैग पाकर अनमोल त्यागी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अनमोल त्यागी ने उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम यानी रोड़वेज कर्मी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस वाकए ने फिर एक बार यह सिद्ध कर दिया कि भरोसेमंद साथी और सुगम यात्रा के रुप में रोडवेज की देशभर में एक अलग पहचान है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित