मुरैना , जनवरी 09 -- मध्यप्रदेश के चंबल रोटरी क्लब द्वारा आयोजित पावर स्मैश ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आज यहां भव्य समापन हुआ।
ये आयोजन पुलिस लाइन स्थित बैडमिंटन कोर्ट पर हुआ। प्रतियोगिता में न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच दिया गया, बल्कि युवाओं में खेल के प्रति उत्साह और अनुशासन की भावना को भी सशक्त किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पुलिस अधीक्षक ( सीएसपी) दीपाली चंदोरिया रहीं। अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल, नकद पुरस्कार एवं प्रोटीन बटर पाउडर पैक देकर सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित