उदयपुर , अक्टूबर 15 -- राजस्थान में उदयपुर में रोटरी क्लब उदय द्वारा बुधवार को वर्ष 2025-26 का वोकेशनल अवार्ड समारोह के तहत सूत्रधार के रूप में पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में समाज में बदलाव लानें, सामााजिक एवं जनहित की समस्याओं को अपने संस्थान के माध्यम से उठा कर उनका समाधान निकालने में मुख्य भूमिका निभाने वाले शहर के मीडिया संस्थान, प्रिन्ट, इलेक्ट्रोनिक एवं डिजिटल मीडिया से जुड़े 27 पत्रकारों का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर, विशिष्ठ अतिथि सहायक प्रान्तपाल राजेश चुघ,क्लब सलाहकार डाॅ.सीमा सिंह एवं नर्मदा फूड्स के निदेशक अनिकेत शर्मा थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भटनागर ने कहा कि पत्रकारिता का पेशा इतना आसान नहीं है, बल्कि बहुत ही चुनौतीपूर्ण है। हर पक्ष को जानना, समझना उसके बाद सच्चाई को छापना वाकई में बहुत ही महत्वपूर्ण काम है। पत्रकार वह शख्सियत होती है, जो आम जन जीवन में बदलाव ला सकता है। एक पत्रकार ही होता है जो समाज में बदलाव के लिए जागृति पैदा कर सकता है और समाज को सच्चाई बता सकता है। यही कारण है कि वर्तमान में भी समाज को पत्रकार और पत्रकारिता पर विश्वास है।
प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष राघव भटनागर ने रोटरी के कार्य एवं उद्देश्यों को लेकर कहा कि उदयपुर में रोटरी क्लब उदय 14 साल पुराना क्लब है। उन्होंने जीवन जीने के तरीके बताते हुए कहा कि जीवन में कोई भी काम करें उसमें विश्वास का होना बहुत आवश्यक है। एक दूसरे पर विश्वास और जो भी हम काम कर रहे हैं उसमें सच्चाई होनी चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित