लखनऊ , नवम्बर 10 -- आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि पार्टी 12 से 24 नवम्बर तक "रोज़गार दो, सामाजिक न्याय दो" पदयात्रा आयोजित करेगी। यह पदयात्रा अयोध्या की सरयू से प्रयागराज के संगम तक निकाली जाएगी, जिसका उद्देश्य प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, आर्थिक संकट और सामाजिक अन्याय के खिलाफ व्यापक जनजागरण करना है।

श्री सिंह ने यात्रा का थीम सॉन्ग "मैं देश बचाने निकला हूं" भी जारी किया। इस गीत को गायक अल्तमश फरीदी ने स्वर दिया है और इसके बोल कवि बिलाल भाई ने लिखे हैं। संजय सिंह ने कहा, "यह गीत युवाओं की पीड़ा और उनके हक की आवाज़ को बुलंद करता है। यह यात्रा केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आम जनता के अधिकारों की लड़ाई है।"उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश का सबसे बेरोजगार राज्य बन गया है। सरकारी नौकरियों की कमी के साथ-साथ किसान, बुनकर, कुटीर उद्योग और लघु उद्यमी गहरे आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। "किसान को फसल का दाम नहीं मिलता, खाद की लाइन में जान जाती है, और आशा बहुएं, आंगनबाड़ी व शिक्षा मित्र आज भी नियमितीकरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं।"आप सांसद ने शिक्षा क्षेत्र में भी असमानता और घोटालों पर निशाना साधते हुए कहा कि शिक्षक भर्ती में आरक्षण हेराफेरी और टीईटी की बाध्यता ने हजारों युवाओं का भविष्य अंधकार में डाल दिया है। छोटे उद्योग बंद हो रहे हैं, जिससे युवाओं के लिए रोजगार का संकट और गहराता जा रहा है।

संजय सिंह ने सामाजिक न्याय के मुद्दे पर कहा कि उत्तर प्रदेश दलितों और पिछड़ों के साथ भेदभाव के मामलों में भी शीर्ष पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित