हैदराबाद , दिसंबर 12 -- तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) अध्यक्ष महेश कुमार गौड़ ने शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल के निधन पर गहरा दुख जताया।
मुख्यमंत्री ने श्री पाटिल को सार्वजनिक जीवन में बहुत अनुभवी राजनेता के रूप में याद करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष , केंद्रीय गृह मंत्री और राज्यपाल सहित कई अहम भूमिकाओं में देश की शानदार सेवा की।
श्री रेवंत रेड्डी ने शोक सतंप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और दिवंगत नेता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
टीपीसीसी अध्यक्ष महेश कुमार गौड़ ने भी श्री पाटिल के निधन पर दुख जताया और अलग-अलग पदों पर देश के लिए उनकी लंबी और शानदार सेवा को याद किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित