नयी दिल्ली , नवंबर 03 -- तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बुधवार को राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें राज्य सरकार द्वारा अगले सप्ताह हैदराबाद में आयोजिति किये जा रहे वैश्विक निवेशक सम्मेलन- राइजिंग तेलंगाना ग्लोबल समिट के लिए आमंत्रित किया।
प्रधानमंत्री के साथ इस मुलाकात में श्री रेड्डी के के साथ उप मुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्का मल्लू भी थे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बैठक की जानकारी सोशल मीडिया मंच एक्स पर फोटो के साथ दी।
राज्य सरकार के सूत्रों के अनुसार श्री रेड्डी ने प्रधानमंत्री को हैदराबाद में भारत फ्यूचर सिटी में 8-9 दिसंबर को आयोजित वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने तेलंगाना को 2047 तक 3000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था बनाने की अपनी सरकार के महत्वाकांक्षी योजना की जानकारी दी और बताया कि यह योजना किस तरह विकासित भारत 2047 के प्रधानमंत्री के लक्ष्य से मेल खाती है।
श्री रेड्डी ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, मनोहर लाल और अश्चिनी वैष्णव को भी आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
मुख्यमंत्री रेड्डी प्रधानमंत्री मोदी से मिलने से पहले कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से भी मिले और उन्हें कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित