हैदराबाद, सितंबर 26 -- तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को जुबली हिल्स स्थित अपने आवास पर वीरनारी चकाली इलम्मा की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री के सलाहकार वेम नरेंद्र रेड्डी, सांसद रघुवीर रेड्डी और रोहिन रेड्डी भी तेलंगाना किसान आंदोलन की प्रेरणा रहीं महान योद्धा ऐलम्मा को श्रद्धांजलि देने में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की जयंती पर उनके चित्र पर भी पुष्पांजलि अर्पित की और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद किया।
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस ने भी इस वीरांगना को उनकी 130वीं जयंती याद करते हुए गांधी भवन में श्रद्धांजलि अर्पित की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित