हैदराबाद , नवंबर 03 -- तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने सोमवार को लंबित श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग परियोजना के पुनरुद्धार हेतु सर्वेक्षण का शुभारंभ किया और नागरकुरनूल जिले के मन्नेवरिपल्ली में एक हेलीकॉप्टर और उन्नत उपकरणों का निरीक्षण किया।

राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (एनजीआरआई) के वैज्ञानिकों की देखरेख में किए जा रहे इस सर्वेक्षण में 1,000 मीटर की गहराई तक भूवैज्ञानिक डेटा एकत्र करने के लिए हेलीकॉप्टर पर लगे ट्रांसमीटर का उपयोग किया जाएगा।

मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने बताया कि इस उच्च तकनीक अध्ययन से सुरंग खुदाई के लिए महत्वपूर्ण भूमिगत क्षेत्रों और जल प्रवाह पथों की पहचान करने में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के बाद संवाददाताओं से कहा कि एसएलबीसी परियोजना, जिसका उद्देश्य तीन लाख एकड़ भूमि की सिंचाई के लिए 30 टीएमसी पानी निकालना है, 1983 में स्वीकृत हुई थी और सुरंग-1 और सुरंग-2 का काम दिवंगत मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के कार्यकाल में 2004 में शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए शुरुआत में 1,968 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे और इस उद्देश्य के लिए भारत में पहली बार एक सुरंग खोदने वाली मशीन लगाई गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित