रायपुर , नवम्बर 05 -- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्टेशन के समीप 04 नवम्बर को हुई मालगाड़ी एवं मेमू लोकल ट्रेन की टक्कर और डिरेलमेंट की घटना में अब तक 11 यात्रियों की मृत्यु की पुष्टि हुई है, जबकि 20 यात्री घायल बताए गए हैं।
रेल प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य तत्काल प्रारंभ कर दिए थे। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कर समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, घायलों को 50 हजार रूपये की त्वरित अनुग्रह सहायता राशि अग्रिम रूप में प्रदान की गई है।
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी लगातार घटनास्थल और अस्पतालों से संपर्क बनाए हुए हैं। घायलों के उपचार की निगरानी विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित