रायपुर , नवंबर 07 -- छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने चार नवंबर 2025 को हुए भीषण रेल हादसे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दोनों पर तीखा हमला बोला है।

पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एडवोकेट प्रियंका शुक्ला ने कहा कि इस दुखद घटना ने दोनों ही दलों के जनप्रतिनिधियों की संवेदनहीनता को उजागर कर दिया है। उन्होंने पूछा,"जब बिलासपुर और आसपास के क्षेत्र के नागरिक हादसे में जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे, तब उनके चुने हुए प्रतिनिधि आखिर कहां थे?"सुश्री शुक्ला ने आरोप लगाया कि बिलासपुर क्षेत्र की छह विधानसभा सीटों के कई विधायक घटना के समय न तो राहत कार्यों में दिखे और न ही अस्पतालों में घायलों की मदद के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह व्यवहार जनता के विश्वास के साथ विश्वासघात है।

प्रदेश उपाध्यक्ष भानुप्रकाश चंद्रा ने कहा कि जनता ने अपने नेताओं को सिर्फ भाषण देने या फोटो खिंचवाने के लिए नहीं चुना, बल्कि संकट की घड़ी में जनता के साथ खड़े होने की जिम्मेदारी सौंपी है।

अभिषेक मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल घटना के तीन दिन बाद केवल 'औपचारिक फोटो खिंचवाने' के लिए अस्पताल पहुंचे, जबकि जरूरत के समय वे नदारद रहे।

प्रदेश संगठन मंत्री अरुण नायर ने इसे 'जनता के दुख पर मजाक' बताया और कहा कि नेताओं का ऐसा रवैया बेहद शर्मनाक है।

बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष ईश्वर चंदेल ने कहा कि चुनाव के समय टिकट पाने के लिए भीड़ बहुत होती है, पर असली वक्त पर जनता के साथ खड़ा होने वाला कोई नहीं दिखता। वहीं जिलाध्यक्ष खगेश चंद्राकर ने कहा कि घटना स्थल और अस्पतालों में किसी भी पार्टी का नेता मदद के लिए नहीं था, लेकिन फोटो सेशन के लिए दोनों दलों के नेता बड़ी-बड़ी गाड़ियों के साथ जरूर पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित