उज्जैन , जनवरी 12 -- मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा रेलवे स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक यात्री का कीमती सामान सुरक्षित रूप से वापस मिल गया। यात्री द्वारा छूटा लगभग 50 हजार रुपये मूल्य का बैग महज कुछ घंटों में लौटा दिया गया।

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 22943 पुणे-इंदौर के बी-1 कोच की सीट संख्या 56 पर यात्रा कर रहे यात्री अनिल जैन रतलाम स्टेशन पर उतरने के बाद अपना काला पिट्ठू बैग कोच में ही भूल गए थे। यात्री द्वारा रेल मदद पर शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद नागदा आरपीएफ पोस्ट के एएसआई सोहनलाल ने तत्काल कार्रवाई शुरू की।

जैसे ही ट्रेन नागदा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर पहुंची, आरपीएफ पोस्ट की एस्कॉर्टिंग पार्टी हेड कांस्टेबल श्रीमती कंचन मीणा एवं अन्य जवानों की सहायता से बैग को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। बैग में लैपटॉप सहित अन्य कीमती सामान मौजूद था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित